
Annual Reports
ओम सनातन जो सनातन धर्म और हिंदू परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए काम करेगा। ओम सनातन आपको अपनी जड़ों से जुड़ने और सनातन धर्म की सच्चाई को समझने की कोशिश करेगा यह संगठन हिंदू परंपराओं के बारे में जानने और उनका पालन करने के लिए प्रेरित करता है इस बेबसाईट के माध्यम से पुरे संसार में सनातन के बारे में बतायेगा इसमें हिन्दू धर्म की देवी देवताओ के बारे में कथा, भजन , प्रवचन , सतसंग , शिक्षा , योग भारतीय संस्कारो के बारे में अवगत करवाएगा अतः आप सभी सनातन को मजबूत करने में हमारे साथ जुड़िये। आज सनातन का पर्याय हिन्दू है सिख, बौद्ध, जैन धर्मावलम्बी भी सनातन धर्म का हिस्सा हैं, बुद्ध भी अपने को सनातनी कहते हैं। वह भी सनातनी हैं। सनातन धर्मी के लिए किसी विशिष्ट पद्धति, कर्मकांड, वेशभूषा को मानना जरुरी नहीं। बस वह सनातनधर्मी परिवार में जन्मा हो, वेदांत, मीमांसा, चार्वाक, जैन, बौद्ध, आदि किसी भी दर्शन को मानता हो बस उसके सनातनी होने के लिए पर्याप्त है। यह एक विचार है जो धर्म, कर्म, अहिंसा, संस्कार व मोक्ष को मानता है और उनका पालन करता है । यह एक जीवन पद्धति है जो हिन्दू की विचारधारा है।



